Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2023

सबके लिए तुम खास हो

बच्चे -बूढे और सयाने , सब हैं मोबाइल के दीवाने बड़े काम की चीज है , रखना बहुत जरूरी है | किसके  नहीं यह पास है , सबके लिए यह खास है  जीवन तुम  बिन अधूरे , तुम्हारी दया की आस है | तुम्हें रखना ना लोग भूलते , तुम्हारी सम्मान  सब हैं करते  चाहे बटुआ भूल जाएं ,जीवन-साथी  रुठ  जाएं  | सब तेरे  में ही है दाता , सब कुछ  तुममे हैं समाता रेडियो तुम में , टीवी  तुम में ,सारे न्यूज का भंडार  तुम्हीं में  टॉर्च  तुम में ,घड़ी तुम में ,सारे कुकिंग की विधि तुम्हीं में  कैमरा तुम में ,आईना तुम में ,सारे  कान्टैक्ट की लिस्ट तुम्ही में   रिश्ते तुम में ,नाते तुम में लड़का-लड़की की बातें तुम्हीं में  ग्रुप तुम  में  समाज तुम  में  , फेसबुक की किताबें तुम्हीं में | बैंक तुम  में बैलेंस तुम  में ,सारे दुनिया का व्यापार तुम्हीं  में  ज्ञान तुम में विज्ञान तुम में  , "सोनी " का मन भी तुम्हीं में | तुमसे कोई रूठ ना पाएं , तुम्हारी बिना कोई रह ना पाएं  सबके लिए तुम खा...

समय को ना बर्बाद करो

समय चुपचाप चलता है , समय ही सबको  छलता है | समय को ना बर्बाद करो , बस काम की बात करो | किसी के लिए नहीं रूकता है , यूं ही फिसलता  जाता है | लम्बे कदम बढाता हैं , सब कुछ  पीछे छोड़  जाता है | सेकेंड से मिनट , मिनट से घंटा  घंटे  से दिन , दिन से महीना | महीने से वर्ष में तब्दील  हो जता है , सबको चकाचौंध  कर देता है | यह धीरे -धीरे ढलता है , यह जल्दी ही गुजरता है | समय बहुत बलवान  है , "सोनी " समय का तुम खयाल करो  |