समय चुपचाप चलता है ,
समय ही सबको छलता है |
समय को ना बर्बाद करो ,
बस काम की बात करो |
किसी के लिए नहीं रूकता है ,
यूं ही फिसलता जाता है |
लम्बे कदम बढाता हैं ,
सब कुछ पीछे छोड़ जाता है |
सेकेंड से मिनट , मिनट से घंटा
घंटे से दिन , दिन से महीना |
महीने से वर्ष में तब्दील हो जता है ,
सबको चकाचौंध कर देता है |
यह धीरे -धीरे ढलता है ,
यह जल्दी ही गुजरता है |
समय बहुत बलवान है ,
"सोनी " समय का तुम खयाल करो |
Comments
Post a Comment