इधर नहीं तो उधर,
उधर नहीं तो इधर
यहाँ नहीं तो वहाँ,
वहाँ नहीं तो यहाँ
ऊपर नहीं तो नीचे,
नीचे नहीं तो ऊपर
कहाॅ-कहाॅऺ से मैं आई हूं ?
अरे कहीं तो मैं छाई हूँ |
अपने नहीं तो पराए,
पराए नहीं तो अपने
सबके दिलों को मापी हूं |
ना जाने कहाॅ-कहाॅऺ से मैं आई हूं ?
कहीं-कहीं तो मैं छाई हूं |
अरे पूरे नहीं तो अधूरे,
अधूरे नहीं तो पूरे
सबके दिलों में उतरी हूं ,
कहीं -कहीं मैं छाई हूं |
कहीं -कहीं मैं छाई हूं ||
अरे अमीरी नहीं तो गरीबी,
गरीबी नहीं तो अमीरी
"सोनी " सबके दिलों में झांकी है |
कहीं- कहीं तो छाई हूं |
कहीं -कहीं तो मैं छाई हूं ||
If not here and there,
If not there
Here or not there,
There if not here
Not up or down,
Not down if up
Where have I come from?
Hey, I have dominated somewhere.
If not your own strangers,
If not strangers
I measure everyone's heart.
Don't know where I came from?
At some places, I have dominated.
Oh, if not complete, incomplete
Full if not incomplete
Descended in everyone's heart,
I have dominated somewhere.
I have dominated somewhere.
Hey, if not rich, then poverty,
Richness if not poverty
A tableau in everyone's heart,
I have dominated somewhere.
I have dominated somewhere.
Comments
Post a Comment