संक्षिप्त नहीं हो पाता, विस्तार कर देती हूंँ |
कितना भी कोशिश करूं, मैं बातों को तिल से ताड़ कर देती हूंँ |
ना संक्षिप्त कहना आता है ,ना सुनना आता है
कुछ ऐसे भी हैं , जिन्हें इनकार कर देती हूंँ |
हरदम बूढ़े -बुजुर्गों का जय - जयकार कर लेती हूंँ |
बात ही होते हैं कुछ ऐसे ,जो तिल के लायक नहीं होते
उन्हीं बातों को अकसर तिल से ताड़ कर देती हूंँ |
ऐसे ही लोगों का परित्याग कर देती हूँ |
बात करने का यह तरीका भी , कितना खूब भाता है
इसी तरह से , मैं विचार कर लेती हूँ |
ना जाने , कितने को दूर से पास कर लेती हूंँ |
अकसर खुलकर नहीं बोलने से , बहुत से रिश्ते टूट से जाते हैं
किसी का हमदर्द बनने के लिए , मैं विस्तार से सुनती हूंँ |
किसी का गम बाॅटने के लिए , मैं तैयार ही रहती हूंँ |
आदत है विस्तार तो , विस्तार कर लेती हूंँ
अकसर मैं अपने कामों को , दिन से रात कर लेती हूंँ |
कभी-कभी तो खुद से तकरार कर लेती हूंँ |
कहना होता है थोड़ा , पर्याप्त कर लेती हूंँ
ना जाने क्यों , दूसरे का परवाह कर लेती हूंँ |
कभी-कभी तो मैं परिहास बन जाती हूँ |
----------------------------'--------'--------------------------------------
मितभाषी तो अच्छा है , लेकिन वाचाल बन जाती हूंँ
सबके सामने अपने बातों को , दिल खोल कर रखती हूंँ |
अकसर मैं बच्चे को प्यार से सुनती हूंँ |
अच्छे विचारों से सरोकार मैं रखती हूंँ ,
खुद पर धैर्य और विश्वास मैं करती हूंँ |
ऊपर वाले पर सब काम छोड़ "सोनी "इंतजार कर लेती है |
संक्षिप्त नहीं हो पाता , विस्तार कर देती हूँ |
Can not collapse, let me expand.
No matter how much I try, I molest things with sesame seeds.
Neither know how to say brief, nor know how to listen
There are some whom I refuse.
I always cheer the old - the elderly.
There are some such things, which are not worth sesame.
I often do the same things with sesame seeds.
I abandon such people.
This way of talking is also very pleasing
In the same way, I consider it.
I don't know how much I can pass from far away.
Often speaking, many relationships break down by not speaking openly
To become someone's sympathizer, I listen in detail.
I am ready to share someone's grief.
Habit is an extension, let me expand
I often do my work from day to night.
Sometimes I quarrel with myself.
Have to say a little, let me do enough
Don't know why, I care about others.
Sometimes I become a joke.
वाह क्या ख़ूब
ReplyDeleteधन्यवाद🙏🙏
DeleteBahut nik kavita
ReplyDeleteधन्यवाद 🙏🙏
Deleteadorable poem😍
ReplyDeleteThank you🙏🙏
DeleteVery nice 👌👌
ReplyDelete