Skip to main content

मैं आदत से लाचार हूँ

 कितना भी कोशिश करूँ,

जमाने के जैसे बनकर मैं भी रहूँ,

दिखावे की चादर मैं भी ओढ़ लूॅ,

लेकिन कैसे करूँ,

मैं आदत से लाचार हूँ |


खुद में बदलाव करूँ,

बड़ी-बड़ी बातें करूँ,

छोटे को नजरअंदाज करूँ

मगर हो ही नहीं पाता,

आदत से जो लाचार हूँ |


स्वाभिमान की ना परवाह करूँ,

बन-ठन कर मैं भी रहूँ,

सम्मान को भूल अपमान करूँ,

लेकिन कैसे करूँ,

आदत से जो लाचार हूँ |


किसी की ना परवाह करूँ,

हरदम जुमले बाज करूँ,

फेकू बनकर बातें करूँ,

मगर क्यों और कैसे करूँ?

आदत से लाचार हूँ |


सिर्फ अपनी तारीफें करूँ,

दूसरे को कोसते रहूँ,

किसी को दुख देकर खुश रहूँ,

आखिर मैं कैसे करूँ?

आदत से लाचार हूँ |


जब मेरा हक भी छीन लिया जाता,

चाहते हुए भी खुद को रोक लिया जाता,

फिर सोचती हूँ, इंतज़ार करूँ

पता नहीं क्यों?

आदत से लाचार हूँ|


झूठी प्रशंसा करूँ,

खुद में ही मैं व्यस्त रहूँ,

इधर- का- उधर करूँ,

अरे यार नहीं,

आदत से लाचार हूँ |


किसी का उपहास करूँ,

खुद में मदहोश रहूँ,

सिर्फ अपनी जय-जयकार करूँ,

लेकिन क्यों करूँ?

आदत से लाचार हूँ |


औरों के लिए प्रार्थना न करूँ,

फायदे देखकर बात करूँ,

दिखावे का दान करूँ,

अरे नहीं हो सकता,

क्योंकि, आदत से जो लाचार हूँ |


बड़े-बूढे का ख्याल न करूँ,

अपने सारे कर्तव्यों को भूल जाऊँ,

सबको इग्नोर करूँ,

पर कैसे करूँ,

आदत से लाचार हूँ |


अपनी वाहवाही के लिए काम करूँ,

प्रसिद्धि के लिए किसी का नकल करूँ,

प्रतिभा का मोहताज बनूँ,

ये "सोनी" से हो नहीं पाता,

क्योंकि आखिर में आदत से लाचार हूँ |



No matter how much I try,


 Live as i was


 I also cover the sheet of show


 But how do I do it?


 I am helpless by habit.




 Change myself,


 Talk big things


 Ignore the small


 But it is not possible,


 I am helpless by habit.




 Do not care about self-respect,


 I will stay well,


 Forget respect, insult me


 But how do I do it?


 I am helpless by habit.




 Take care of nobody


 Always hawk jumle,


 Talking like a feku,


 But why and how do I do it?


 I am helpless out of habit.




 Just praise me,


 Keep cursing the other one,


 Be happy by hurting someone,


 How do I?


 I am helpless out of habit.




 When my rights were also taken away,


 Even after wanting to be restrained,


 Think again wait


 do not know why?


 I am helpless out of habit.




 I give false praise,


 I keep myself busy,


 Here and there


 Hey dude no


 I am helpless out of habit.




 Ridicule someone


 Stay drunk in myself


 Just cheer me,


 But why do?


 I am helpless out of habit.




 Do not pray for others,


 Seeing the benefits and talking


 Donate the show,


 Oh no,


 Because, I am helpless by habit.




 Do not take care of old people,


 Forget all my duties,


 Ignore everyone,


 But how do I do it?


 I am helpless out of habit.




 Work for my bravado,


 Imitating someone for fame,


 To become an obsessive of talent,


 This cannot be done by "Sony",


 Because in the end I am helpless by habit.


Comments

Popular posts from this blog

संक्षिप्त नहीं हो पाता , विस्तार कर देती हूँ

 संक्षिप्त नहीं हो पाता, विस्तार कर देती हूंँ | कितना भी कोशिश करूं, मैं बातों को तिल से ताड़ कर देती हूंँ | ना संक्षिप्त कहना आता है ,ना  सुनना आता है  कुछ ऐसे भी हैं  , जिन्हें इनकार कर देती हूंँ |  हरदम बूढ़े -बुजुर्गों का जय - जयकार कर लेती हूंँ | बात ही होते हैं कुछ ऐसे ,जो तिल के लायक नहीं होते  उन्हीं बातों को अकसर तिल से ताड़ कर देती हूंँ |  ऐसे ही लोगों का परित्याग कर देती हूँ | बात करने का यह तरीका भी , कितना खूब भाता है  इसी तरह से , मैं विचार कर लेती हूँ |  ना जाने , कितने को दूर से पास कर लेती हूंँ | अकसर खुलकर नहीं बोलने से , बहुत से रिश्ते टूट  से जाते हैं  किसी का हमदर्द बनने के लिए , मैं विस्तार से सुनती हूंँ |  किसी का गम बाॅटने के लिए , मैं तैयार ही रहती हूंँ | आदत है विस्तार तो , विस्तार कर लेती हूंँ  अकसर मैं अपने कामों को , दिन से रात कर लेती हूंँ |  कभी-कभी तो खुद से तकरार कर लेती हूंँ | कहना होता है थोड़ा  , पर्याप्त कर लेती हूंँ  ना जाने क्यों , दूसरे का परवाह कर लेती हूंँ |  कभ...

हर रोज मातृ दिवस हूँ मनाती

 मैं सिर्फ एक दिन की मातृ दिवस को नहीं मानती क्योंकि,  मैं हर रोज मातृ दिवस हूँ मनाती   | सिर्फ एक दिन का यह त्योहार  मुझे नहीं है भाता क्योंकि ,  हर  रोज जुड़ा है माँ तुम से ही नाता  | भले ही हर रोज मैं व्यक्त नहीं कर पाती  ,  औरों को क्या पता तुम फाड़ कर देखो मेरी छाती  | दिखावे की इस  दुनिया से बहुत दूर हूंँ माँ,  ये कुछ और नहीं तेरा आशीष है माँ  | क्या लिखूँ तेरे बारे में "सोनी " की ऑखें भर आती है ,  मेरी उम्र भी तुझे लग जाए क्योंकि , तुम से ही मैं हूँ माँ  | I do not consider Mother's Day just one day because,  I celebrate Mother's Day everyday.  I do not like this one day festival because,  Mother is connected to you everyday.  Even though I cannot express everyday,  What do others know, you tear my chest.  I am far away from this world of show, mother  This is nothing but your blessing, Mother.  What should I write about you, "Soni "'s eyes are filled with ...

मैं नारी हूँ

मैं नारी हूँ  , मैं नारी हूँ    मैं दुर्गा , राधा , काली हूँ   | मैं लक्ष्मी , सरस्वती , सीता हूंँ मैं भगवद्  की गीता  हूंँ  |  मैं नारी हूंँ , मैं नारी हूंँ  ||  मैं गायत्री , सती , सावित्री  ,  मैं धर्म की प्रणेता हूंँ  | मैं शक्ति हूंँ  , मैं रक्षक हूंँ  मैं ही सृजनकर्ता हूंँ   |  मैं नारी हूंँ  , मैं नारी हूंँ   || मैं माँ , बहू ,बहन और बेटी हूंँ  मैं लक्ष्मी स्वरूपा पत्नी हूंँ  |  मैं रूपवती  , मैं गुणवती  मैं ही तो सहनशक्ति हूंँ | मैं नारी हूंँ  , मैं नारी हूंँ    | | मैं अच्छी हूंँ , मैं अच्छी हूंँ  देखो इधर , मैं सच्ची हूंँ  |  मैं ढाल हूंँ  , मैं ढाल हूंँ     मैं शत्रुओं की काल हूंँ  |  मैं नारी हूंँ  , मैं नारी हूंँ  | | मैं  पूजा , अर्चना और साधना हूंँ  मैं आरती और प्रेरणा हूंँ   | मैं शांति हूंँ , मैं श्रद्धा हूंँ   मैं ही तो समृद्धि हूंँ ...