मैं सिर्फ एक दिन की मातृ दिवस को नहीं मानती क्योंकि,
मैं हर रोज मातृ दिवस हूँ मनाती |
सिर्फ एक दिन का यह त्योहार मुझे नहीं है भाता क्योंकि ,
हर रोज जुड़ा है माँ तुम से ही नाता |
भले ही हर रोज मैं व्यक्त नहीं कर पाती ,
औरों को क्या पता तुम फाड़ कर देखो मेरी छाती |
दिखावे की इस दुनिया से बहुत दूर हूंँ माँ,
ये कुछ और नहीं तेरा आशीष है माँ |
क्या लिखूँ तेरे बारे में "सोनी " की ऑखें भर आती है ,
मेरी उम्र भी तुझे लग जाए क्योंकि , तुम से ही मैं हूँ माँ |
I do not consider Mother's Day just one day because,
I celebrate Mother's Day everyday.
I do not like this one day festival because,
Mother is connected to you everyday.
Even though I cannot express everyday,
What do others know, you tear my chest.
I am far away from this world of show, mother
This is nothing but your blessing, Mother.
What should I write about you, "Soni "'s eyes are filled with
May you take my age too, because I am your mother.
wah bahit hi achhi rachana
ReplyDelete