मैं मास्क हूंँ , मैं मास्क हूंँ |
मैं सबके लिए खास हूंँ ||
कोरोना ने पहचान दिलाया
सब को मेरी औकात बताया ,
सबके मैं पास हूंँ |
मैं मास्क हूंँ , मैं मास्क हूंँ ||
कोरोना से बचाव कराया
सबके चेहरे को एक बनाया ,
किसके नहीं मैं पास हूंँ |
मैं मास्क हूंँ , मैं मास्क हूंँ | |
कम पैसों में हूंँ मैं आता
फिर भी सबकी जान बचाता ,
सुनो "सोनी " मैं खास हूंँ |
मैं मास्क हूंँ मैं मास्क हूंँ ||
Comments
Post a Comment