गलती तुम्हारी नहीं , गलती जमाने की है
क्योंकि सीखना तो खुद से नहीं ,
सिखाता तो जमाना ही है |
अच्छा -बुरा सब भूल गया
हरदम जमाने की बात करता है ,
जमाने से जीना, जमाने पर मरता है |
दिखावे की आग में ,
खुद को क्यों लपेटता है ,
क्यों नहीं "सोनी "
वह खुद को झकझोरता है |
Comments
Post a Comment