तृप्त होना भी है जरुरी , आज के इस दौर में
लाख कमाओ लाख गवांओ , जिंदगी के इस दौर में |
तृप्त हो तो सब कुछ है , अपने-आप में सौभाग्य है
तृप्त होना है जरुरी , आज के इस दौर में ||
लाख रिश्ते जोड़ो तुम , समय पर काम एक भी न आते है
आ गए अगर कभी तो एहसान तले दबाते है |
इंसानियत जिंदा हो तो ये इंसानियत दिखाते है
वरना तृप्त होना है जरुरी आज के इस दौर में ||
लाख गहनेे , लाख जेवर , लखपती कहलाते हैं
लाख गाड़ी , लाख बंगलें समृद्ध भी बन जाते हैं |
तृप्त नहीं होकर , वो खाक में मिल जाते हैं
इसलिए " सोनी "तृप्त होना ही जरूरी ,आज के इस दौर में ||
Comments
Post a Comment