लोगों ने कहा की वक्त बदलता है ,
वक्त ने कहा की लोग भी बदलते हैं |
हूं इसी उधेड़बुन में ,
लोग बदलते हैं या वक्त बदलता है |
रेत - सी फिसलती है वक्त ,
सोच से बदलते है लोग |
क्या फर्क पड़ता है "सोनी "
लोग बदलते हैं या वक्त बदलता है |
बस तू अपने कर्म पथ पर टिका रहे ,
खुद को बढ़ाता रहे |
भीड़ से अलग होगा ,
वक्त तेरे साथ होगा |
Comments
Post a Comment