अलविदा, अलविदा, अलविदा
ये साल 2020 का दिसम्बर ,
कह रहा है हम सब को अलविदा |
यूँ तो ये 2020 ने हम सबको बहुत रूलाया ,
सारे संसार में इसने उथल-पुथल मचाया |
फिर भी " सोनी"को तुमसे
बिछुड़ने का उतना ही दु:ख है,
जितना हर वर्ष के दिसम्बर से होता है |
जनवरी से शुरू होता है,
दिसम्बर में अलविदा कहता है |
जी भर के जी लें हम सब,
दिसम्बर के कुछ शेष रह चुके दिनों को |
साल 2020 का दिसम्बर , खूब आशीष देते जाना कि
आगामी नूतन वर्ष हम सब के लिए मंगलमय हो |
अलविदा, अलविदा, अलविदा
ये साल 2020 का दिसम्बर ,
कह रहा है हम सब को अलविदा |
bye Bye Bye
This year 2020 December,
Is saying goodbye to all of us.
So this 2020 made us all cry a lot,
It caused upheaval in the whole world.
Still "Sony" needs you
There is as much sorrow of separation,
As much as from December of every year.
Starts in january,
Says goodbye in december
We all live happily,
The few remaining days of December.
December of 2020, blessing you so much that
May the new year be auspicious for all of us.
bye Bye Bye
This year 2020 December,
Is saying goodbye to all of us.
Comments
Post a Comment