प्रशंसा करें,खुलकर करें,हँसकर करें
जी भरकर करें, दिल से करें, खूब करें |
अच्छाई की करें, सच्चाई से करें
प्रशंसा करें, खुलकर करें, हँसकर करें |
प्रशंसा ना करें,बुराई की जग हँसाई की
झूठे अरमानों की, किसी के अपमानों की |
बुरे प्रभावों की, तानाशाहों की
प्रशंसा करें, खुलकर करें, हँसकर करें|
प्रशंसा करें दोस्तों की, दुश्मनों की
अपनों की ,परायों की|
जिम्मेदारों की, जलने वालों की करो "सोनी "
प्रशंसा करें, खुलकर करें, हँसकर करें |
ये प्रशंसा भी सबके वश की बात नहीं है ,
जब भी मौका मिले तो,दूसरों को खुश करें |
झूठी प्रशंसा ले जाती हैं, इंसानों को गर्त में
प्रशंसा करें, खुलकर करें, हँसकर करें, संभलकर करें|
Comments
Post a Comment