कुछ अच्छा नहीं लगता है,तुम बिन
देती हूँ खुद को भरोसा
हो जाएगा सब अच्छा पर,
फिर बिखर जाती हूँ तुम बिन |
बेइंतहा मोहब्बत है तुमसे,
पता नहीं क्यों, जता नहीं पाती
या फिर जताना नहीं आता,
सच कहूँ, जताना अच्छा भी नहीं लगता |
कुछ अच्छा नहीं लगता तुम बिन |
तुम हो ही इतने अच्छे, कि क्या बताऊँ
कभी-कभी बहुत गुस्सा आता है,
क्योंकि मुझे बहुत बातें करनी होती हैं
और तुम हो कि कुछ बोलते नहीं |
कुछ अच्छा नहीं लगता है तुम बिन |
जब रहते हो पास में, प्यार के साथ
लड़-झगड़ भी लेती हूँ , क्योंकि
सिर्फ प्यार मुझसे हो नहीं पाता |
क्या कहूँ लड़े बिना, चैन नहीं आता |
कुछ अच्छा नहीं लगता है तुम बिन |
जल्दी से आ जाओ, प्रियतम मेरे
या फिर मैं ही आ जाऊँ दौड़कर,
अपनी बाॅहों में भर लूॅ , माथों को चूम लूॅ
अब कुछ सहा नहीं जाता तुम बिन |
"सोनी " को कुछ अच्छा नहीं लगता है तुम बिन |
Nothing feels good without you
I trust myself
It will be all good, but
Then you fall apart without you.
I am deeply in love with you,
Don't know why i can't show it
Or don't know
Honestly, it does not even feel good.
You don't like anything without you.
You are so good what should i tell
Sometimes very angry,
Because i have to talk a lot
And you are the one who does not speak anything.
Nothing looks good without you.
When you live nearby, with love
I also fight, because
I just can't fall in love with you.
Without fighting what to say, there is no rest.
Nothing looks good without you.
Come fast, my dear
Or should I just come running
Fill your arms, kiss your arms
Now nothing is enduring without you.
"Sony" does not like anything without you.
अछी
ReplyDelete