Skip to main content

तुम बिन


 

कुछ अच्छा नहीं लगता है,तुम बिन

देती हूँ खुद को भरोसा

हो जाएगा सब अच्छा पर, 

फिर बिखर जाती हूँ तुम बिन  |


बेइंतहा मोहब्बत है तुमसे, 

पता नहीं क्यों, जता नहीं पाती

या फिर जताना नहीं आता, 

सच कहूँ, जताना अच्छा भी नहीं लगता |


कुछ अच्छा नहीं लगता तुम बिन |


तुम हो ही इतने अच्छे, कि क्या बताऊँ 

कभी-कभी बहुत गुस्सा आता है, 

क्योंकि मुझे बहुत बातें करनी होती हैं 

और तुम हो कि कुछ बोलते नहीं |


कुछ अच्छा नहीं लगता है तुम बिन |


जब रहते हो पास में, प्यार के साथ

लड़-झगड़ भी लेती हूँ , क्योंकि

सिर्फ प्यार मुझसे हो नहीं पाता |

क्या कहूँ लड़े बिना, चैन नहीं आता |


कुछ अच्छा नहीं लगता है तुम बिन |


जल्दी से आ जाओ, प्रियतम मेरे

या फिर मैं ही आ जाऊँ दौड़कर, 

अपनी बाॅहों में भर लूॅ  , माथों को चूम लूॅ

अब कुछ सहा नहीं जाता तुम बिन |


"सोनी "  को कुछ अच्छा नहीं लगता है तुम बिन  |



 Nothing feels good without you


 I trust myself


 It will be all good, but


 Then you fall apart without you.




 I am deeply in love with you,


 Don't know why i can't show it


 Or don't know


 Honestly, it does not even feel good.




 You don't like anything without you.




 You are so good what should i tell


 Sometimes very angry,


 Because i have to talk a lot


 And you are the one who does not speak anything.




 Nothing looks good without you.




 When you live nearby, with love


 I also fight, because


 I just can't fall in love with you.


 Without fighting what to say, there is no rest.




 Nothing looks good without you.




 Come fast, my dear


 Or should I just come running


 Fill your arms, kiss your arms


 Now nothing is enduring without you.




 "Sony" does not like anything without you.



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

संक्षिप्त नहीं हो पाता , विस्तार कर देती हूँ

 संक्षिप्त नहीं हो पाता, विस्तार कर देती हूंँ | कितना भी कोशिश करूं, मैं बातों को तिल से ताड़ कर देती हूंँ | ना संक्षिप्त कहना आता है ,ना  सुनना आता है  कुछ ऐसे भी हैं  , जिन्हें इनकार कर देती हूंँ |  हरदम बूढ़े -बुजुर्गों का जय - जयकार कर लेती हूंँ | बात ही होते हैं कुछ ऐसे ,जो तिल के लायक नहीं होते  उन्हीं बातों को अकसर तिल से ताड़ कर देती हूंँ |  ऐसे ही लोगों का परित्याग कर देती हूँ | बात करने का यह तरीका भी , कितना खूब भाता है  इसी तरह से , मैं विचार कर लेती हूँ |  ना जाने , कितने को दूर से पास कर लेती हूंँ | अकसर खुलकर नहीं बोलने से , बहुत से रिश्ते टूट  से जाते हैं  किसी का हमदर्द बनने के लिए , मैं विस्तार से सुनती हूंँ |  किसी का गम बाॅटने के लिए , मैं तैयार ही रहती हूंँ | आदत है विस्तार तो , विस्तार कर लेती हूंँ  अकसर मैं अपने कामों को , दिन से रात कर लेती हूंँ |  कभी-कभी तो खुद से तकरार कर लेती हूंँ | कहना होता है थोड़ा  , पर्याप्त कर लेती हूंँ  ना जाने क्यों , दूसरे का परवाह कर लेती हूंँ |  कभ...

मैं नारी हूँ

मैं नारी हूँ  , मैं नारी हूँ    मैं दुर्गा , राधा , काली हूँ   | मैं लक्ष्मी , सरस्वती , सीता हूंँ मैं भगवद्  की गीता  हूंँ  |  मैं नारी हूंँ , मैं नारी हूंँ  ||  मैं गायत्री , सती , सावित्री  ,  मैं धर्म की प्रणेता हूंँ  | मैं शक्ति हूंँ  , मैं रक्षक हूंँ  मैं ही सृजनकर्ता हूंँ   |  मैं नारी हूंँ  , मैं नारी हूंँ   || मैं माँ , बहू ,बहन और बेटी हूंँ  मैं लक्ष्मी स्वरूपा पत्नी हूंँ  |  मैं रूपवती  , मैं गुणवती  मैं ही तो सहनशक्ति हूंँ | मैं नारी हूंँ  , मैं नारी हूंँ    | | मैं अच्छी हूंँ , मैं अच्छी हूंँ  देखो इधर , मैं सच्ची हूंँ  |  मैं ढाल हूंँ  , मैं ढाल हूंँ     मैं शत्रुओं की काल हूंँ  |  मैं नारी हूंँ  , मैं नारी हूंँ  | | मैं  पूजा , अर्चना और साधना हूंँ  मैं आरती और प्रेरणा हूंँ   | मैं शांति हूंँ , मैं श्रद्धा हूंँ   मैं ही तो समृद्धि हूंँ ...

हर रोज मातृ दिवस हूँ मनाती

 मैं सिर्फ एक दिन की मातृ दिवस को नहीं मानती क्योंकि,  मैं हर रोज मातृ दिवस हूँ मनाती   | सिर्फ एक दिन का यह त्योहार  मुझे नहीं है भाता क्योंकि ,  हर  रोज जुड़ा है माँ तुम से ही नाता  | भले ही हर रोज मैं व्यक्त नहीं कर पाती  ,  औरों को क्या पता तुम फाड़ कर देखो मेरी छाती  | दिखावे की इस  दुनिया से बहुत दूर हूंँ माँ,  ये कुछ और नहीं तेरा आशीष है माँ  | क्या लिखूँ तेरे बारे में "सोनी " की ऑखें भर आती है ,  मेरी उम्र भी तुझे लग जाए क्योंकि , तुम से ही मैं हूँ माँ  | I do not consider Mother's Day just one day because,  I celebrate Mother's Day everyday.  I do not like this one day festival because,  Mother is connected to you everyday.  Even though I cannot express everyday,  What do others know, you tear my chest.  I am far away from this world of show, mother  This is nothing but your blessing, Mother.  What should I write about you, "Soni "'s eyes are filled with ...