Skip to main content

संक्षिप्त नहीं हो पाता , विस्तार कर देती हूँ

 संक्षिप्त नहीं हो पाता, विस्तार कर देती हूंँ |

कितना भी कोशिश करूं, मैं बातों को तिल से ताड़ कर देती हूंँ |


ना संक्षिप्त कहना आता है ,ना  सुनना आता है 

कुछ ऐसे भी हैं  , जिन्हें इनकार कर देती हूंँ | 

हरदम बूढ़े -बुजुर्गों का जय - जयकार कर लेती हूंँ |


बात ही होते हैं कुछ ऐसे ,जो तिल के लायक नहीं होते 

उन्हीं बातों को अकसर तिल से ताड़ कर देती हूंँ |

 ऐसे ही लोगों का परित्याग कर देती हूँ |


बात करने का यह तरीका भी , कितना खूब भाता है 

इसी तरह से , मैं विचार कर लेती हूँ |

 ना जाने , कितने को दूर से पास कर लेती हूंँ |


अकसर खुलकर नहीं बोलने से , बहुत से रिश्ते टूट  से जाते हैं 

किसी का हमदर्द बनने के लिए , मैं विस्तार से सुनती हूंँ | 

किसी का गम बाॅटने के लिए , मैं तैयार ही रहती हूंँ |


आदत है विस्तार तो , विस्तार कर लेती हूंँ 

अकसर मैं अपने कामों को , दिन से रात कर लेती हूंँ |

 कभी-कभी तो खुद से तकरार कर लेती हूंँ |


कहना होता है थोड़ा  , पर्याप्त कर लेती हूंँ

 ना जाने क्यों , दूसरे का परवाह कर लेती हूंँ |

 कभी-कभी तो मैं परिहास बन जाती हूँ |



 

  ----------------------------'--------'--------------------------------------








मितभाषी तो अच्छा है , लेकिन वाचाल बन जाती हूंँ 

सबके सामने अपने बातों को , दिल खोल कर रखती हूंँ |

अकसर मैं  बच्चे को प्यार से सुनती हूंँ |


अच्छे विचारों से सरोकार मैं रखती हूंँ  , 

खुद पर धैर्य और विश्वास मैं करती हूंँ |

 ऊपर वाले पर सब काम छोड़ "सोनी "इंतजार कर लेती है | 


संक्षिप्त नहीं हो पाता , विस्तार कर देती हूँ |       

Can not collapse, let me expand.


 No matter how much I try, I molest things with sesame seeds.




 Neither know how to say brief, nor know how to listen


 There are some whom I refuse.


 I always cheer the old - the elderly.




 There are some such things, which are not worth sesame.


 I often do the same things with sesame seeds.


 I abandon such people.




 This way of talking is also very pleasing


 In the same way, I consider it.


 I don't know how much I can pass from far away.




 Often speaking, many relationships break down by not speaking openly


 To become someone's sympathizer, I listen in detail.


 I am ready to share someone's grief.




 Habit is an extension, let me expand


 I often do my work from day to night.


 Sometimes I quarrel with myself.




 Have to say a little, let me do enough


 Don't know why, I care about others.


 Sometimes I become a joke.




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मैं नारी हूँ

मैं नारी हूँ  , मैं नारी हूँ    मैं दुर्गा , राधा , काली हूँ   | मैं लक्ष्मी , सरस्वती , सीता हूंँ मैं भगवद्  की गीता  हूंँ  |  मैं नारी हूंँ , मैं नारी हूंँ  ||  मैं गायत्री , सती , सावित्री  ,  मैं धर्म की प्रणेता हूंँ  | मैं शक्ति हूंँ  , मैं रक्षक हूंँ  मैं ही सृजनकर्ता हूंँ   |  मैं नारी हूंँ  , मैं नारी हूंँ   || मैं माँ , बहू ,बहन और बेटी हूंँ  मैं लक्ष्मी स्वरूपा पत्नी हूंँ  |  मैं रूपवती  , मैं गुणवती  मैं ही तो सहनशक्ति हूंँ | मैं नारी हूंँ  , मैं नारी हूंँ    | | मैं अच्छी हूंँ , मैं अच्छी हूंँ  देखो इधर , मैं सच्ची हूंँ  |  मैं ढाल हूंँ  , मैं ढाल हूंँ     मैं शत्रुओं की काल हूंँ  |  मैं नारी हूंँ  , मैं नारी हूंँ  | | मैं  पूजा , अर्चना और साधना हूंँ  मैं आरती और प्रेरणा हूंँ   | मैं शांति हूंँ , मैं श्रद्धा हूंँ   मैं ही तो समृद्धि हूंँ ...

हर रोज मातृ दिवस हूँ मनाती

 मैं सिर्फ एक दिन की मातृ दिवस को नहीं मानती क्योंकि,  मैं हर रोज मातृ दिवस हूँ मनाती   | सिर्फ एक दिन का यह त्योहार  मुझे नहीं है भाता क्योंकि ,  हर  रोज जुड़ा है माँ तुम से ही नाता  | भले ही हर रोज मैं व्यक्त नहीं कर पाती  ,  औरों को क्या पता तुम फाड़ कर देखो मेरी छाती  | दिखावे की इस  दुनिया से बहुत दूर हूंँ माँ,  ये कुछ और नहीं तेरा आशीष है माँ  | क्या लिखूँ तेरे बारे में "सोनी " की ऑखें भर आती है ,  मेरी उम्र भी तुझे लग जाए क्योंकि , तुम से ही मैं हूँ माँ  | I do not consider Mother's Day just one day because,  I celebrate Mother's Day everyday.  I do not like this one day festival because,  Mother is connected to you everyday.  Even though I cannot express everyday,  What do others know, you tear my chest.  I am far away from this world of show, mother  This is nothing but your blessing, Mother.  What should I write about you, "Soni "'s eyes are filled with ...