हर रिश्ते में कमी मैं देखी हूँ ,
हर रिश्ते को सस्ते में बिकते हुए मैं देखी हूंँ |
हर रिश्ते में कांटे लगते मैं देखी हूंँ ,
हर रिश्ते को मतलबी होते हुए मैं देखी हूंँ |
है कौन - सा रिश्ता जिसे मैं ना बदलते देखी हूँ ?
हर रिश्ते को थमते मैं देखी हूंँ ,
हर रिश्ते को रुकते मैं देखी हूंँ |
हर रिश्ते को नीचे गिरते मैं देखी हूंँ ,
हर रिश्ते को उलझते मैं देखी हूंँ |
है कौन -सा रिश्ता जिसे मैं ना बदलते देखी हूंँ ?
हर रिश्ते में ना सुलझने वाला गांठ बनते मैं देखी हूंँ ,
हर रिश्ते में कांटे पनपते मैं देखी हूंँ |
हर रिश्ते में कली को फूल बनने से पहले टूटते हुए मैं देखी हूंँ ,
हर रिश्ते की जड़ को ना सींचते हुए मैं देखी हूंँ |
है कौन - सा रिश्ता जिसे मैं ना बदलते देखी हूंँ ?
हर रिश्ते को सूखे वृक्ष की तरह झड़ते हुए मैं देखी हूंँ ,
हर रिश्ते की टहनियों को कटते हुए मैं देखी हूंँ |
हर रिश्ते को फलने - फूलने से पहले टूटते हए मैं देखी हूंँ ,
क्या कहूँ , हर रिश्ते को जलते हुए मैं देखी हूँ |
है कौन - सा रिश्ता जिसे "सोनी " ना बदलते देखी है ?
I have seen a deficiency in every relationship,
I have seen every relationship being sold cheaply.
I have seen thorns in every relationship,
I see every relationship as being meaningful.
What is the relationship that I have not seen change?
I have seen every relationship stop,
I have seen every relationship stop.
I have seen every relationship fall down,
I have seen every relationship getting entangled.
What is the relationship that I do not see changing?
I have seen unconnected knots in every relationship,
I have seen thorns thrive in every relationship.
In every relationship, I have seen the bud break before it becomes a flower,
I have seen not irrigating the root of every relationship.
What is the relationship that I do not see changing?
I have seen every relationship falling like a dry tree,
I have seen cutting the branches of every relationship.
I have seen every relationship crumble before it flourishes,
What can I say, I have seen every relationship burning.
Hai, which relationship has not seen "Soni" change?
Comments
Post a Comment