इस मोबाइल ने सबको ,अपने वश में कर लिया है |
हमको, तुमको ,उसको ,आपको
सबको ,अपने पास कर लिया है |
इधर से , उधर से , यहाँ से , वहाँ से
न जाने कितने सारे , मित्र बना दिया है |
सारे जनों को जोड़ दिया है |
हम माने या ना माने ,
सकारात्मक विचारों का ढेर लगा दिया है |
यह विचार वह लाइक और कमेंट के लिए छोड़ दिया है |
चाहे जिंदगी में , कितने भी व्यस्त क्यों ना हो ?
अपने लिए उसने समय निकलवा लिया है |
हर रोज एक काम बढ़ा दिया है |
इस बदलते परिवेश के युग में ,
धीरे-धीरे मतलबी बना दिया है |
सबको अपने सहारे चलना सिखा दिया है |
सारे ज्ञानों से परिपूर्ण होकर ,
दुनिया को खुद में सिमट लिया है |
मन के भावों को स्पष्ट करना सिखा दिया है |
चुंबक की तरह खींचकर ,
सबको अपना दीवाना बना दिया है |
" सोनी" को भी अपना लत लगा दिया है |
This mobile has got everyone under control.
Us, you, him, you
Everyone, you have got it.
From here, from there, from here, from there
Don't know how many friends have been made.
All people have been added.
We agree or not,
Has piled up positive thoughts.
This idea is left for likes and comments.
No matter how busy you are in life?
He has taken time out for himself.
Everyday one thing is increased.
In the era of this changing environment,
Slowly it has been made mean.
They have taught everyone to walk on their own.
Full of all knowledge,
The world is confined in itself.
We have taught you to clarify the feelings of the mind.
Like a magnet,
They have made everyone crazy.
"Sony" has also got addicted.
Comments
Post a Comment