बच्चे -बूढे और सयाने , सब हैं मोबाइल के दीवाने बड़े काम की चीज है , रखना बहुत जरूरी है | किसके नहीं यह पास है , सबके लिए यह खास है जीवन तुम बिन अधूरे , तुम्हारी दया की आस है | तुम्हें रखना ना लोग भूलते , तुम्हारी सम्मान सब हैं करते चाहे बटुआ भूल जाएं ,जीवन-साथी रुठ जाएं | सब तेरे में ही है दाता , सब कुछ तुममे हैं समाता रेडियो तुम में , टीवी तुम में ,सारे न्यूज का भंडार तुम्हीं में टॉर्च तुम में ,घड़ी तुम में ,सारे कुकिंग की विधि तुम्हीं में कैमरा तुम में ,आईना तुम में ,सारे कान्टैक्ट की लिस्ट तुम्ही में रिश्ते तुम में ,नाते तुम में लड़का-लड़की की बातें तुम्हीं में ग्रुप तुम में समाज तुम में , फेसबुक की किताबें तुम्हीं में | बैंक तुम में बैलेंस तुम में ,सारे दुनिया का व्यापार तुम्हीं में ज्ञान तुम में विज्ञान तुम में , "सोनी " का मन भी तुम्हीं में | तुमसे कोई रूठ ना पाएं , तुम्हारी बिना कोई रह ना पाएं सबके लिए तुम खा...
PLEASE READ MY POEMS